बच्चों में भारतीय संस्कृति ,संस्कार शिक्षा मन्दिर में शिक्षकों के कंधों पर: टी0 राम

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों ने दिखाए अपने हुनर
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
विकास खण्ड हरहुआ के रामपुर गड़वां स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह “उड़ान” में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक अजगरा टी0 राम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वाराणसी व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा माँ सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया गया।
छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिनमें देशभक्ति, स्वच्छता अभियान, हमारे देश के विभिन्न त्योहार एवं नृत्य की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में भी शिक्षा का यह स्तर वाकई काबिले-तारीफ है।
विद्यालय के प्रबन्धक रमेश सिंह ने खराब सड़कों का जिक्र किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क को ठीक कराने के लिए मेरे द्वारा शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक टी0 राम ने कहा कि भारतीय संस्कृति ,संस्कार शिक्षा मन्दिर में शिक्षकों के कंधे पर होती है। बच्चों को जिस दिशा में शिल्पकार की भांति ढालना हो वह कर सकते हैं।
छात्रों की प्रतिभा और विद्यालय के अनुशासन ,वातावरण निर्माण की प्रशंसा की। अंत में विद्यालय प्रबंधक रमेश सिंह ने सभी अतिथियों तथा शिक्षको और अभिभावकों के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply