इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आई जे यू ) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक सफल पूर्वक संपन्न।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आई जे यू) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक18 जून की सुबह 11 बजे केरल के कोडुंगलुर होटल सीशोर में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुई ।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कोडुंगलुर को ऐतिहासिक नगरी बताते हुए इसके महत्व को बताया । उन्होने भारत के विभिन्न प्रदेशों से अध्यक्ष डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए हो रही ये बैठक अपने उद्देश्यों में सफल होगी ।
इस दौरान विभिन्न प्रदेशों के पत्रकारों ने नेशनल प्रेसिडेंट गीतार्थ पाठक , सेक्रेटरी जनरल सबीना इंद्रजीत सहित मुख्य अतिथि का अभिनन्दन किया गया ।
बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ अरुणाचल प्रदेश , असम , कर्नाटक, केरल , मणिपुर, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश , के पत्रकारों ने अपनी रिपोर्ट रखते हुए अपनी बात कही । बैठक में जम्मू कश्मीर और बांग्ला देश के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया ।
19 जून को आयोजकों ने पत्रकारों को साइट सीन के दौरान विश्व प्रसिद्ध प्राचीन भगवती मंदिर, विश्व की दूसरी तथा एशिया की पहली मस्जिद तथा प्राचीन संत चर्च का भ्रमण कराया इसके बाद तरबूज मोटर बोट के माध्यम से बैक वाटर के इलाके में पत्रकारों को म्यूजियम का भ्रमण कराया गया।
छत्तीसगढ़ से छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी प्रदेश महासचिव विजय लांड़गे प्रदेश सचिव इजहार अहमद सिद्धकी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम कोरी एवं प्रीति सरू ने भाग लिया।