इंडियन रोटी बैंक ने दिखायी संवेदना, गरीब महिला की रक्त देकर बचायी जान

सोनू नामधारी ने 48 की उम्र में 50वीं बार रक्तदान करने का बनाया रिकार्ड
समाज जागरण बिनोद सिंह ब्यूरो प्रमुख सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर पलामू (झारखंड) 22 मार्च 2023 :- इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप संयोजक धर्मवीर सिंह नामधारी उर्फ सोनू सिंह ने आज रक्तदान कर एक गरीब महिला की जान बचा ली। इसके साथ ही श्री नामधारी ने 48 वर्ष की उम्र में 50वीं बार रक्तदान करने का रिकार्ड भी कायम कर लिया। बताया जाता है कि जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डबरा निवासी कुंदन कुमार यादव की पत्नी प्रसूता नेहा कुमारी को आर्शी लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उसकी सर्जरी होनी थी। चिकित्सकों द्वारा एक यूनिट ब्लड की मांग की गई। इससे प्रसूता नेहा कुमारी के परिजन काफी बेचैन हो गए क्योंकि रक्त जुटा पाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल काम था। इसकी सूचना किसी प्रकार इंडियन रोटी बैंक के झारखंड राज्य संयोजक दीपक तिवारी को मिली तो उन्होंने तुरंत बी पॉजिटिव रक्त का प्रबंध किया और यह रक्त किसी और ने नहीं बल्कि इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय उप प्रभारी धर्मवीर सिंह नामधारी उर्फ सोनू सिंह ने दिया। श्री तिवारी ने मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में सोनू सिंह नामधारी से एक यूनिट रक्तदान करा कर नेहा कुमारी के पति को सौंप दिया। इस मौके पर इंडियन रोटी बैंक के लोगों ने सोनू सिंह नामधारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनकी हौसला आफजाई की। रक्तदान के समय डॉक्टर जयंत लकड़ा, ब्लड बैंक के प्रभारी अनवर आलम तनवीर आलम, बैंक के झारखंड प्रदेश उप संयोजक परवेज अख्तर, वॉइस कोऑर्डिनेटर पलामू राकेश तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साहिब सिंह नामधारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। श्री नामधारी के इस मानवीय व्यवहार के बाद यह भी साबित हो गया कि इंडियन रोटी बैंक लोगों के पेट की आग ही नहीं बुझाता बल्कि सामाजिक और मानवीय कार्यों में भी उसका उत्कृष्ट योगदान रहता है।