समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के आयर व चण्दीपट्टी ग्राम पंचायत में कृषि विभाग की ओर से किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को कम लागत से अधिक उत्पादन कैसे की जानकारी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक के0 के0मौर्य व बच्चू लाल ने दी।
रवि सीजन में गेंहू की बोआई पंक्ति में खाद व पानी की बचत हो पैदावार 15 से 20 प्रतिशत कैसे बढ़े की जानकारी दी। लाइन सोइन्ग सीड ,ड्रिल सुपर सीडर माध्यम से करने से सम्भव है। नमामि गङ्गे के राहुल ने जीवामृत व बीजामृत के बारे में जानकारी देकर मिट्टी में जीवाश्म कार्बन की मात्रा बढ़ने की भी जानकारी दी।
किसानों को रवि मक्का खेती ,प्राकृतिक खेती,पराली प्रबंधन के तरीके से अवगत कराया।कृषि सखी की तरफ से सुनीता मौर्य ने प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
किसानों ने प्राविधिक सहायक से खेती से जुड़ी आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समस्या निदान की जानकारी ली।
आयर में ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश मौर्य, किसान सर्वेश कुमार ,अजीत,समर बहादुर ,पंचम तिवारी ,रघुनाथ ,लालचंद रामजतन ,प्रेमशीला ,विमला देवी किसान प्रमुख रूप से शामिल रहे।