अमेठी: इन्हौना रेछघाट संपर्क मार्ग कीचड़ में तब्दील*

*


*सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और जलभराव राहगीरों को हो रही परेशानी*


*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*


शुकुल बाजार अमेठी विगत 10 वर्षों से शुकुल बाजार इन्हौना संपर्क मार्ग इस कदर जर्जर है कि राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी इसी सड़क पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धान की रोपाई की थी फिर भी सड़क की स्थिति नहीं बदली कई सरकारें आई और गई कई जनप्रतिनिधि आए और गए लेकिन सड़क के हालात बद से बदतर दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों की मानें तो इस सड़क पर साइकल और पैदल से भी चलना दूभर हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी तो मोटरसाइकिल वालों को होती है शुकुल बाजार के अंबेडकर चौराहा से लेकर इन्हौना तक सड़क के हालात बद से बदतर हैं ऐसे में राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। जबकि शुकुल बाजार इन्हौना संपर्क मार्ग पर दर्जनों स्कूल भी संचालित होते हैं और बच्चों का आना जाना भी है जहां बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर कर चोटिल होते हैं वही उनकी कॉपी किताब और पुस्तक भी कीचड़ में गिरने से बर्बाद हो जाती है। आलम यह है कि लोग इस सड़क पर चलने से बचते हैं लेकिन जिन की मजबूरी है उन्हें तो सड़क पर चलना ही होगा। यही नहीं इस सड़क के निर्माण को लेकर हैदर गढ़ से विधायक दिनेश रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और मुख्यमंत्री से भी उन्होंने सड़क के निर्माण की मांग की है और सड़क समस्या से अवगत कराया है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सड़क का नवीनीकरण अभिलंब कराया जाए जिसके चलते राहगीरों को समस्या से निजात मिल सके।