रेलवे क्रॉसिंग में जाम की समस्या से निवारण के लिए सोनडीहा चैनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का किया शिलान्यास
लोकसभा क्षेत्र वासियों के हर जरूरी समस्या के निवारण की दिशा में हमारा प्रयास है लगातार जारी: मनीष जायसवाल
मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सजग हैं। सांसद चुने जाने के बाद लोकसभा के पटल पर मुखरता से उन्होंने क्षेत्रहित और जनहित की जालंत मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनसमस्याओं से रूबरू होते हुए तत्काल समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत भी रहते हैं।
सांसद मनीष जायसवाल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की एक अत्यंत ज्वलंत और गंभीर समस्या को करीब से देखा और उसके दर्द से रूबरू हुए। अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने 17 मार्च 2024 को इस संबंध में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर लिखा कि “जनसंपर्क अभियान के क्रम में रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित हुआ। ऐसे में अगर मौका मिला तो इस समस्या को पुरजोर तरीके से उठाऊंगा। क्रॉसिंग के जगह पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाऊंगा। चुनाव प्रचार के दौरान रामगढ़ क्षेत्र के कई गांवों का यह चुनावी मुद्दा भी रहा ।
इस समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने सकारात्मक पहल किया और सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनबाद डिविजन के चंद्रपुरा- बरकाकाना मार्ग के बीच एल./सी. संख्या 26 पर सोनडीहा, चैनपुर एवं उसके आसपास के गांव के लोगों के चिर प्रतीक्षित मांग सोनडीहा- चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज का विधिवत् शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने करके इस क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया। मौके पर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो सहित उक्त क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें। सभी ने सांसद मनीष जायसवाल की पहल की स्वतंत्र कंठ से खूब सराहना की ।
मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के बन जाने से रामगढ़ और हजारीबाग जिले के लाखों लोगों का जीवन सुगम होगा वहीं क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। सोनडीहा- चैनपुर रेलवे क्रॉसिंग इस क्षेत्र के लोगों के लिए रेल आवागमन के कारण रोज़ाना लगने वाला जाम के कारण एक गंभीर समस्या और मुद्दा रहा है। अब यहां रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को इस विकट समस्या से राहत मिलेगी। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्र के अन्य कई रेलवे क्रॉसिंग पर भी अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाने की दिशा में प्रयास जारी है और जल्द इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों की हर जरूरी समस्या के निवारण की दिशा में हमारा प्रयास लगातार जारी है ।