सब्जी व्यापारियों की मदद करना छोड़ झूठी वाहवाही लूट रहे नगर विधायक: डॉ उज्वला

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

बिलासपुर।आमआम आदमी पार्टी ने विधायक शैलेश पाण्डेय के महंगे टमाटर को लेकर सब्जी मार्केट जा कर सब्जी व्यापारी से मिलने पर तंज कसा है। और कहा है कि जब बुधवारी बाजार में आग लगी थी, तब नगर विधायक कहां थे? उन्होंने अब तक पीड़ित व्यापारियों के लिऐ क्या किया इसके अलावा, बुधवारी मार्केट के पीड़ितों के लिए अभी तक कांग्रेस सरकार क्या किया है ?

आम आदमी पार्टी की संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराड़े ने नगर विधायक शैलेश पांडे पर मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया है और कहा है कि विधायक शैलेश पांडे का बृहस्पति बाजार में टमाटर की कीमत जानना और सब्जी विक्रेताओं से चर्चा करना केवल मीडिया में झूठी वाहवाही लूटने का स्टंट है वे आए दिन ऐसा करते रहते है । उज्वला कराड़े ने कहा कि विधायक अपनी ज़िम्मेदारी से बचकर बुधवारी बाजार के आगजनी से पीड़ित व्यापारियों की मदद नहीं कर रहे हैं।

डॉ उज्वला कराडे ने पूछा कि जो छोटे व्यापारियों की सब्जी पूरी तरह जल गई उसके लिए अब तक नगर विधायक ने क्या प्रयास किया, उन्होंने मुआवजे के लिए जो पत्र उन्होंने मिडिया में प्रचारित कराया था उस पत्र के माध्यम से व्यापारियों की क्या मदद की गई

ज्ञात हो कि नगर विधायक शैलेष पांडेय रविवार की शाम व्यस्ततम सब्जी मार्केट बृहस्पति बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने व्यापारियों से चर्चा कर टमाटर के मूल्य बढ़ने का कारण पूछा। व्यापारियों ने बताया कि बाहर से आने की वजह से दाम में वृद्धि हुई है। रविवार को शहर के प्रमुख सब्जी बाजार में टमाटर प्रति किलोग्राम 120 रुपए में बिका। वर्तमान में टमाटर की आपूर्ति बैंगलोर से हो रही है।इसलिए टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। कीमत में भारी बढ़ोतरी के कारण लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी करते रहे। स्थानीय आवक न होने के कारण टमाटर के अलावा हरी सब्जियों की आवक भी अन्य राज्यों से हो रही है