08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह छात्रों संग किया योग

08 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में छात्रों संग किया योग

समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी

आज मुख्य अतिथि हिमांशु कुमार मुख्य सचिव उ0प्र0, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में छात्रों के साथ योगाभ्यास किया गया एवं योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया । विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अंकुर लाठर व जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।