“स्वयं व समाज के लिये योग” की थीम पर होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को आयोजन

योग दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर होगा विशेष योग सत्र आयोजित

स्वस्थ व सेहतमंद जींदगी के लिये नियमित योगाभ्यास जरूरी

अररिया ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार 21 जून को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विशेष योग सत्र का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिये योगाभ्यास के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए नियमित योगाभ्यास के लिये प्रेरित किया जायेगा। विभागीय पोर्टल पर इन गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट के साथ-साथ संबंधित फोटोग्राफ अपलोड किया जायेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर सिविल सर्जन ने सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं।

सेहतमंद जिंदगी के लिये नियमित योगाभ्यास जरूरी

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिए नियमित योगाभ्यास जरूरी है। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिला व प्रखंड स्तर स्तीय अधिकारी इसके सफल आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग देंगे। योग दिवस के सफल आयोजन में सभी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। विभिन्न स्तरों पर इसे प्रचारित भी किया गया है। ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराया जा सके।

आरोग्य मंदिरों में होगा 45 मिनट का विशेष योग सत्र

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने इस वर्ष स्वयं और समाज के लिये योग की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नियमित योगाभ्यास को बढ़ावा देने के लिये विशेष मुहिम का संचालन किया जायेगा। इसे परिवार के साथ योग नाम दिया गया है। इसके तहत जिले के सभी आरोग्य मंदिरों पर 45 मिनट का विशेष योग सत्र आयोजित किया जायेगा।

नियमित योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का होगा प्रयास

जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि नियमित योगाभ्यास लोगों के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर नियमित रूप से योग सत्र आयोजित किया जा रहा है। नियमित रूप से योगाभ्यास के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना हर साल साल 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मुख्य उद्देश्य है। मौके पर जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सभी पीएचसी, सीएचसी सहित अन्य संस्थानों पर भी विशेष योग सत्र आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।