19 को डालटनगंज में लोकगीतों की प्रस्तुति देंगी नेहा
समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल
मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)23फरवरी2023:-भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की झारखंड राज्य समिति और राष्ट्रीय समिति ने प्रख्यात लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है। इप्टा ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा “यूपी में का बा” गीत पर समाज में वैमनस्य और तनाव का अनर्गल आरोप लगाए जाने और नेहा से स्पष्टीकरण की कार्यवाही को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया और कहा कि एक कलाकार की हैसियत से नेहा ने जनता के सवालों को प्रमुखता से उठाया है। इस गीत में कानपुर में बुलडोज़र से घर गिराने और मां-बेटी की मौत पर सवाल उठाया गया है जो वाजिब सवाल है और सिर्फ कानपुर ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का भी सवाल है। इसलिए इप्टा नेहा सिंह राठौर के साथ खड़ा है। इप्टा के झारखंड राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस अनर्गल और असंवैधानिक कार्यवाही को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन समिति के महासचिव शैलेन्द्र ने बताया है कि नेहा सिंह राठौर डालटनगंज (झारखंड) में 17 से 19 मार्च तक इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन सह जन सांस्कृतिक समारोह में एक विशिष्ट अतिथि कलाकार के रूप में भागीदारी करेंगी। इप्टा मांग करती है की सरकार यह नोटिस वापस ले और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बंद करे।
- आरजेडी नेता तेज प्रताप के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांग
- राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसाद
- पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नही
- थाना रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार, डीजे पर लगी रोक