कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी – सुविधा माहेश्वरी

विश्व कैंसर दिवस पर जायंट्स ग्रुप महिला समृद्धि ने किया संगोष्ठी का आयोजन

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बिसौली बदायूं। जायंट्स ग्रुप महिला समृद्धि द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डा. सुविधा माहेश्वरी ने कहा मरीज अगर दृढ़ इच्छा शक्ति से इस बीमारी का सामना करें और सही समय पर उचित इलाज उपलब्ध हो तो इलाज संभव है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर सुविधा माहेश्वरी ने विश्व कैंसर दिवस के माध्यम से लोगों को कैंसर के लक्षणों जैसे कि अचानक वजन कम होना, लंबे समय तक खांसी या गले में खराश, शरीर में गांठ, थकान और त्वचा में बदलाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। डॉ. रेहाना ने भी कैंसर के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया। जायंट्स ग्रुप के यूनिट 16 के यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है, समय रहते पता चलने पर इसका उपचार संभव है। अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने गोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रुप की प्रशासनिक निर्देशक आंचल वार्ष्णेय, वित्त निदेशक ऋतु साहनी, पारुल अग्रवाल, रोचन अग्रवाल, राखी वार्ष्णेय, अंशिका गर्ग, रोजी अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, ममता यादव, सिम्मी साहनी आदि सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave a Reply