आदर्श मांडल गांव बना सेवापुरी का जगापट्टी गांव

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)

आदर्श मांडल ब्लाक सेवापुरी के आदर्श रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत जगापट्टी ने चार वर्ष के कार्यकाल में आदर्श मांडल गांव के रूप में अपनी पहचान बनायी है। यह गांव अपनी स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए जाना जाता है।
ग्राम पंचायत जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि गांव को आदर्श मांडल गांव बनाने के लिए हमने कई कदम उठाये हैं। हमने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें सभी नागरिकों ने भाग लिया। हमने गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कूल भवन दो कक्षीय एक अध्यापक बैठक रुम, दो आंगनवाड़ी केंद्रों का संपूर्ण कायाकल्प, पंचायत भवन का कायाकल्प कर आदर्श सचिवालय का रूप दिया, जनता के लिए एक बड़ा बैठक हाल का निर्माण, चारों गांवों में स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट, 24 घंटे अनवरत जनता के सुख दुःख का साथी बनकर उनकी सेवा, खड़ंजा,इंटरलॉकिंग,नाली, सीवर सहित तमाम जनता हित के कार्य का निर्माण किया है जो आज धरातल पर दिख रहा है। सबसे बड़ी बात गांव का चालीसों साल का विवाद एक साथ बैठकर निस्तारण करवाने में अहम भूमिका, गांव का झगड़ा गांव में ही सुलझाने का गजब की पहल, थाना, चौकी,कोर्ट का शरण जनता को न दिखाना अहम भूमिका देखी जा रही है। गरीब दुखियों के दाह संस्कार का वीणा उठाकर उनका सहयोग करना पुण्य का काम किया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा से उनके पदचिन्हों पर चलकर गांव को आदर्श मांडल गांव के रूप में पहचान दिलाया। मुख्यमंत्री जी के प्रोत्साहन से आदर्श मांडल गांव बना जगापट्टी। मुख्यमंत्री जी के द्वारा लगातार दो बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रशासन राशि से नवाजा गया साथ ही ड्रेनमार्क के राजदूत ने ग्राम पंचायत का सर्वे कर विकास की गति देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तारीफ की साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यहां के विकास के गति को बताया जो यह क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
श्री यादव ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। हमने गांव में एक नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया है, जिसमें डॉक्टर और नर्सों की टीम उपलब्ध है।
ग्राम पंचायत जगापट्टी के सचिव श्याम नारायण ने बताया कि गांव में समृद्धि के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। हमने गांव में एक नई सड़क का निर्माण किया है, जिससे गांव के निवासियों को शहरों में जाने में आसानी हुई है।
ग्राम पंचायत जगापट्टी के इस सफलता की कहानी को देखकर, अन्य गांवों को भी प्रेरणा मिल सकती है। यह दिखाता है कि जब समुदाय मिलकर काम करता है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।
इस अवसर पर हम ग्राम पंचायत जगापट्टी के सभी सदस्यों और निवासियों को बधाई देते हैं और उनकी इस सफलता की कहानी को और आगे बढ़ाने की कामना करते हैं।