ग्राम पंचायत उत्तरी कोझी के वार्ड संख्या 5 में बना जलमीनार 2 वर्ष से फांक रहा धूल, पदाधिकारी से जनप्रतिनिधि तक साधी चुप्पी

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका

फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 ग्राम गनोरा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत प्रा० राशि 14 लाख 98 हजार 3 सौ एक रुपया की लागत से बना जल मीनार 2 वर्ष से मृतप्राय हैं| जिससे ग्रामीणों के बीच पीने के पानी का घोर संकट है| वहीं मालूम हो कि वार्ड संख्या पांच में लगभग 15 लाख की राशि से जल मीनार का निर्माण किया गया है| जिसके कार्य पूर्ण होने की तिथि 1 जुलाई 2018 है| योजना स्थल पर सरकारी बोर्ड लगा है| जिसमें अभिकर्ता पंचायत सचिव विजय भगत, कनीय अभियंता अरविंद कुमार, मुखिया प्रेमलता देवी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है| वहीं इतनी मोटी सरकारी राशि खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को 2 वर्ष से एक भी बूंद पानी नसीब नहीं हो रहा है| जल मीनार में लगे टंकी 2 वर्ष पहले ही फट चुका है एवं सप्लाई पाईप भी दर्जनों जगह पर फट चुका है| कागज पर कार्य को पूर्ण हो गया लेकिन जमीनी हकीकत देखते ही कई प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं| 10 वर्ष तक टंकी की गारंटी रहने के बाद ही जल मीनार की टंकी का 2 वर्ष पूर्व ही फट जाना गुणवत्तापूर्ण कार्य की धज्जियां उड़ा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं| वहीं इस संबंध में पूछने पर वर्तमान वार्ड सदस्या किरण देवी, ग्रामीण दिलीप मंडल, राधे राय, घनश्याम मंडल, नारद, इटली कुमार, मनीलाल ठाकुर, गोरेलाल रजक सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जलमिनार का टंकी 2 वर्ष पहले फट चुका है एवं 2 वर्ष से हम लोगों को एक भी बूंद पानी नल से नहीं मिला है| जिससे हम लोगों के सामने पीने के पानी का घोर संकट है| आगे लोगों ने यह भी कहा कि यदि वरीय पदाधिकारी द्वारा इस योजना की जांच की जाए तो कोई अनियमितता सामने आएगी| वहीं वार्ड सदस्य किरण देवी ने बताया कि कई बार उनके द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से बंद नल जल योजना की शिकायत कर जांच करने की मांग की गई लेकिन प्रखंड के पदाधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं|