टुंडी में करमा पर्व को लेकर जनहित मोर्चा ने करीब दो दर्जन गैसलाईटों का किया वितरण ग्रामीणों में खुशी की लहर |

दैनिक समाज जागरण
कामाख्या नारायण मिश्र
वरीय संवाददाता धनबाद (झारखंड):- 27 सितंबर 2023:जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में गत सोमवार को झारखंड के लोकप्रिय पर्व करमा एकादशी को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कर्मा पर्व के शुभ अवसर पर जनहित मोर्चा के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने करीब दो दर्जन गांवों में गैस लाइटों का वितरण कर एक मिशाल कायम किया है।जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। बताया जाता है कि टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में करमा पर्व काफी उत्साहवर्धक रहा।
टुंडी जैसे पिछड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण जनहित मोर्चा ने यह निर्णय लिया कि माताएं एवं बहनों को सुप्रसिद्ध पर्व करमा को अंधेरे में मनाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है ।जगमगाती रोशनी में पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाने हेतु करीब दो दर्जन गैस लाइटों का वितरण किया |
गैस लाइट के वितरण से टुंडी के बरदबांधा , शीतलपुर ,मछियारा, सरॉ, समेत कई इलाकों में खुशी की लहर देखी गई । एवं लोगों ने जनहित मोर्चा के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष माना पाठक की भूरिं भूरिं प्रशंसा की है। एवं आने वाले दिनों में ग्रामीणों द्वारा भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है |मौके पर उनके निजी सचिव मुरारी सिंह, मुश्ताक अंसारी, डाक्टर नंदकिशोर केवट, सुबोध सोरेन ,योगेश झारखंडी ,टुनटन केवट,मीतू ठाकुर,मानिक महतो ,अरूण रवानी,सुभाष तिवारी, त्रिवेणी केवट,निर्मल मंडल ,प्रकाश पाण्डेय समेत सैकड़ों जनहित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे |