देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर जेडीयू ने खोला मोर्चा.

जेडीयू ने 13 सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन को सौंपा ज्ञापन.

दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट अविनाश मंडल

पाकुड जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष गौतम मंडल की अगुवाई में देश की बढ़ती महंगाई जो की बेलगाम हो रही है को लेकर आज सिद्धू कान्हू पार्क के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,13 सूत्री मांगों को लेकर आज का धरना प्रदर्शन जेडीयू कर रही है,बिकास सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है,धरातल की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है,सबका साथ सबका विकास अब जनता के लिए सर्वनाश साबित हो रहा है मंहगाई को लेकर। जेडीयू ने 13 सूत्री मांगों को लेकर जो ज्ञापन सोपा है वो इस तरह है,

(1)केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल है
(2) खाद्य सामग्री पर टैक्स(gst) फ्री हो
(3)पेट्रोल/डीजल के दाम कम हो
(4(पूर्व सरकार की तरह गैस में सब्सिडी अविलंब चालू है
(5) शिक्षित बेरोजगार युवाओं को केंद्र सरकार पाकुड़ जिला के युवाओं को एक लाख नौकरी की व्यवस्था करें
(6) स्वास्थ्य विभाग की सहिया साथी को अस्थाई सरकारी नौकरी की व्यवस्था करें सरकार
(7) महेशपुर प्रखंड के चंडाल मारा पर बना पुल जो की 3 वर्षों में ही टूट गया,इस स्कूल बनाने वाले संवेदक और विभाग के अभियंता के ऊपर कानूनी कार्रवाई
(8) पाकुड़ बाईपास ओवर ब्रिज जो कि क्षतिग्रस्त अवस्था में है, फिल्म बनाया जाए ताकि भविष्य में कोई जान माल का खतरा ना हो,
(9) पाकुड़ अमड़ापाड़ा के कोल माइंस में पाकुड़ जिले के स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाए
(10) ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पाकुड़ के तत्कालीन सहायक अभियंता उदय कुमार सिंह,जो की वर्तमान में दुमका/गोड्डा के कार्यपालक अभियंता के पद में कार्यरत है, उनके कार्यकाल में मनरेगा की सारी योजना जो की पाकुड़ जिले में करवाया गया था,इन सारी योजना की जांच सीबीआई निगरानी विभाग की टीम के द्वारा कराया गया,
(11)कोल माइंस परिवहन करने वाले हाईवा जो कि बिना त्रिपाल लगाए चलते हैं उन से उड़ने वाली धूल पर्यावरण को खराब कर रही है अमलापाड़ा से पाकुड़ तक सड़क किनारे जितने भी खेत हैं उन सारे खेतों में कोयला समा गया है जिसके कारण खेती संभव नहीं हो पा रही है, बिना त्रिपाल लगाएं कोयला परिवहन पर अंकुश लगाया जाए।
(12) दुमका आरटीओ ऑफिस में पेपर निर्गत करने में काफी लेट किया जा रहा है, गाड़ी पकड़ने पर पदाधिकारी मानते नहीं है और मनमाना जुर्माना वसूलते हैं, पाकुड़ में आरटीओ ऑफिस नहीं होने के कारण पाकुड़ जिले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सरकार से अनुरोध है कि पाकुड़ में जल्द से जल्द आरटीओ ऑफिस का कार्यालय खुले जनहित के लिए यह बहुत जरूरी है।
(13) पाकुड़ परिवहन कार्यालय का भी बहुत बुरा हाल है, जिला परिवहन कार्यालय में कई सालों से परिवहन स्टाफ जमे हुए हैं, मनमाना रवैया अपनाते हैं, कुछ अवैध कंप्यूटर ऑपरेटर भी पदस्थापित है सरकार से अनुरोध है कि इन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए। इन्ही सब मांगों को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताया है, और अपना 13 सूत्री मांग पत्र को उपायुक्त पाकुड को सौंपा गया है।जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जनता दल यूनाइटेड के सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे,सचिव आलम शेख, उपाध्यक्ष प्लास मुर्मू,संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विनोद ठाकुर, मारकुश सोरेन,अफरोज आलम,रवि टेकरीवाल, युवा अध्यक्ष अमन भगत,अब्दुल आलम, फेराज शेख,मितायिल मुर्मू,शिवाजी भगत, देवीलाल मुर्मू,सुनील ठाकुर,श्याम सुंदर श्यामसुंदर पंडित, मनोज मरांडी, सुनील ठाकुर, अलीम शेख, कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।