73 वां स्थापना दिवस पर याद किए गए वेडन पावेल*



_लखीसराय से संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट_ ✍️

*लखीसराय:-* जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार भारत स्काउट और गाइड का 73 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त गाइड डीओसी वंदना कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर क्रार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद उपस्थित स्काउट और गाइड ने बारी-बारी से भारत स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड रावट एटीफेंसन स्मिथ वेडन पावेल एवं उनकी पत्नी औलब लेडी वेडन पावेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड द्वारा जिले में किये गये कार्यों , विभिन्न क्रार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के गाइड जिला संगठन आयुक्त वंदना कुमारी ने जानकारी देते हुए कहां कि प्रत्येक वर्ष सात नम्बर को पूरे भारत में भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने ने स्काउट गाइड के बच्चो के बीच संबोधित करते हुए कहा कि वेडन पावेल ने 1907 में स्काउटिंग आंदोलन की शुरुआत की थी।भारत में संचालित ऐसे दर्जनों संगठनों को एकीकृत कर 7 नम्बर 1950 को भारत सरकार द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड की नीव रखी गई।तब से लेकर आज तक लगातार स्काउट गाइड के द्वारा देश भर में स्थापना दिवस मनाया जाता है। संस्था का उद्देश्य नवयुवक एवं नवयुवतियों को शारीरिक रूप से तथा समाजिक रूप से एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाने का है। जिलें के सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के अंदर निस्वार्थ भाव से सेवा करने एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से उनको शिक्षा दिया जाता है। मौके पर उपस्थित आकाश कुमार, पंकज कुमार, साहुल कुमार, इशु कुमार, विक्की कुमार, अंजली कुमारी,ज्योति कुमारी इत्यादि लोगों मौजूद थे