भुनेश्वर कुमार महातो, संवाददाता – समाज जागरण
बेरमो / डुमरी : बोकारो जिला के बेरमो अनुमण्डल स्थित नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि टिकैत कुमार महतो को बीते रात किसी अज्ञात नंबर (+918294455775 ) से कॉल आया और जान से मार देने की धमकी दी है। इसकी जानकारी सदस्य प्रतिनिधि ने खुद अपने सोशल साइट्स के एकाउंट से शेयर कर बताया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र आते ही थाना मे लिखित आवेदन सोप कर आगे की कार्यवाई की माँग की जाएगी। वही जीप सदस्य प्रतिनिधि कुमारी खुशबू महतो ने संवाददाता से बात करके बताया कि हमारे प्रतिनिधि को अगर किसी भी तरह से कुछ खरोच भी आया तो धमकी देने वाला और उनके समर्थको को ऐसा हाल करूँगी जो कभी सोचा भी नही होगा। बता दे की जीप सदस्य के प्रतिनिधि सह आजसू नेता टिकैत कुमार महतो फिलहाल घाटशीला के उपचुनाव मे प्रचार प्रसार मे व्यस्त हैं। पार्टी ने उन्हें घाटशीला के स्टार प्रचारक बनाया है।




