बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
झाड़ग्राम जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रथम योगात्मक विकास परीक्षा प्रारंभ हो चुका है। झाड़ग्राम कुमुद कुमारी इंस्टीट्यूशन समेत रानी विनोद मंजरी विद्यालय शारदा पीठ विद्यालय में भी उक्त परीक्षा संचालित किये जा रहे हैं। जिले भर में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रातः परीक्षा संचालन किये जाने से अभिभावकों को भी काफी राहत मिल रही है। गौरतलब हो की 9 अप्रैल से प्रारंभ यह परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी।