समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया
पलामू (झारखंड): अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान,नैतिक मूल्यों का घरोहर जया रानी न सिर्फ उच्च विद्यालय की आंग्ल विषय की देवी है,बल्कि उच्च शिक्षण प्रणाली के परामर्शदात्री है।उन्होंने झारखंड शिक्षा के एक सेमिनार में X – Ray मशीन पर आधारित एक व्यवहारिक किंतु आधुनिक तकनीक से मेडिकल साइंस के चमत्कार से बच्चों के माध्यम से पिछड़े और विकसित लोगों को रूबरू कराया,जो बच्चों के सर्वांगीण विकास का अमूल्य योगदान है।इस तरीके के हास्य शिक्षा से बच्चो का उतरोतर विकास संभव है।नौडीहा उच्च विद्यालय के अंग्रेजी की शिक्षिका जया रानी का यह अतुलनीय प्रयास शिक्षा के नए आयाम का जोड़ता है।गर्व होना चाहिए शिक्षा के इस विभूति पर,जो शिक्षा प्रसारित करना अपना पुनीत कर्तव्य समझती है।
