झारखंड अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग का चयन प्रक्रिया हुई पूरी।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में बालक वर्ग के अंडर-17, खिलाड़ियों के चयन के साथ चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई। बालक वर्ग में 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया मे झारखंड के लगभग सभी जिलों से काफी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिय। 19 जुलाई को बालिका वर्ग के 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। बालिका वर्ग का प्रशिक्षण रांची में होगा और वहीं से बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के अंतिम सूची तैयार होगी ,जबकि बालक वर्ग का प्रशिक्षण हजारीबाग स्थित न्यू स्टेडियम मे 10 दिनों तक होगा तथा इसके अंतिम सूची भी यहां तैयार होगी और अंतिम सूची मे शामिल खिलाड़ी, नेशनल चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे। पूरी चयन प्रक्रिया उपायुक्त हजारीबाग सह अध्यक्ष हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के देखरेख में किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार,सचिव कालेश्वर गोप, उपसचिव मंसूर आलम के साथ-साथ वकील राम, विकास कुमार, शशि कुमार दास, प्रकाश गुप्ता, शशि विश्वकर्मा, कार्तिक राम, ललित उरांव अशोक कुमार, बबलू राम, गौरव राम, पवन राम का अहम योगदान रहा। विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच का भी भरपूर सहयोग रहा। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा नियुक्त चयनकर्ता सुप्रिया दत्त तथा सुभाष के द्वारा पूरी चयन प्रकिया की गई। आशीष बॉस भी चयन प्रक्रिया में मौजूद रहे।