चकाई थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जंगलों से दो व्यक्ति का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस



रोहित कुमार/संवाददाता/दैनिक समाज जागरण/


चकाई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जंगलों से दो व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. चकाई थाना क्षेत्र में मिल रहे लगातार शवों से चकाई पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह जंगल में अज्ञात व्यक्ति शव एवं कुशमाहा जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला है दोनों घटनास्थल अत्यंत बीहड़ स्थलों में शुमार है एवं नक्सलियों का सैफ जोन कहा जाता है.बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के मंझलाडीह जंगल में लकड़ी चुनने गए लोगों ने जंगल में काफी बदबू आ रही थी जिसके बाद लोगों ने छानबीन की तो जंगल के बीचो-बीच बने नाला में एक व्यक्ति का सड़ी-गली शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना चकाई पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना के जितेंद्र कुमार,दीपक गणेश कुमार रजक मंटू कुमार बीएमपी एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं शव को कब्जे में कर गहनता से जांच पड़ताल की गई. शव काफी सड़ी गलि रहने के कारण स्थानीय लोगों के समक्ष उसकी दाह संस्कार जंगल में ही कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था बराबर जंगलों में घूमा करता था यह कहां का है इसका किसी को पता नहीं है. वही इस संबंध में चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मंझलाडीह जंगल से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 42 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पंचनामा तैयार कर उसका जंगल में ही स्थानीय लोगों के समक्ष अंतिम संस्कार कराया गया है.

कुशमाहा जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद,


चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि जंगल की ओर गए चरवाहे ने देखा कि एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद इसकी सूचना चकाई पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही चकाई पुलिस की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी बाबूलाल पासवान के रूप में हुई है बताया जाता है कि मृतक बाबूलाल पासवान बकरी चराने जंगल की ओर गया था लू लग जाने से उसकी जंगल में ही मृत्यु हो गई।