जेएलकेएम के पोडैयाहाट विधानसभा प्रत्याशी का नामांकन 29 अक्टूबर को गोड्डा

समाज जागरण
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(जेएलकेएम) की पोडैयाहाट विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवीण कुमार महतो के नामांकन की भव्य तैयारी है।
29 अक्टूबर को दिन के 11:00 नामांकन होगा! इसके बाद गोड्डा कॉलेज चौक के सामने स्थित मैदान में विशाल नामांकन सभा को संबोधित करेंगे! नामांकन कार्यक्रम में जेएलकेएम के केंद्रीय पदाधिकारी, पार्टी के सक्रिय सदस्य, पोडैयाहाट विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों, गांव, टोला, कस्बा, मोहल्ला से लोग शामिल होंगे। पोडैयाहाट विधानसभा में जेएलकेएम का नामांकन रैली भव्य व ऐतिहासिक होगी। सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव भेदभाव को भूलकर चुनाव में कार्य करने की बात कही!