पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा: प्रखंड के करमटांड़ स्थित जे एम एम पब्लिक स्कूल ने जगदीश महतो के 112वीं जयंती के अवसर पर 15 दिसम्बर 2024 को विद्यालय का 10वाँ वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कई सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बरही विधान सभा के विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंत नारायण मेहता जिला परिषद सदस्य पदमा, बिनोद भगत जिला अध्यक्ष झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन, छोटेलाल सर एवं आलम सर दोनों उपाध्यक्ष झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन, एवं संगठन मंत्री मधुसूदन सर, नारायण यादव पूर्व विधायक प्रतिनिधि पदमा ,पीरू प्रसाद मेहता ,इचाक से झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक मेहता,सचिव विकास पांडेय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सर,पदमा से पंकज कुमार पाठक,मनीष कुमार पाठक,शिवशंकर तिवारी,उमाशंकर पांडेय भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की प्रशंसा की। विद्यालय के सचिव श्री राजकुमार प्रसाद मेहता एवं निदेशक राजन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मंच का संचालन प्रधानाध्यापक मनीष रंजन एवं शिक्षिका तृप्ता सिन्हा ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं स्टाफ ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।