गरीबों को कम्बल वितरित किया गया
ब्यूरो समाज जागरण
अयोध्या।
बीकापुर आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के 139 वें जन्मदिवस एवं अधिवक्ता दिवस पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने पैतृक आवास मलेथू कनक में रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह तथा कंबल वितरण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर डॉ. राजेश तिवारी ने मां सरस्वती जी तथा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा किया। गरीबों में कंबल वितरण किए जाने को एक सराहनीय कदम बताया। विशिष्ट अतिथि आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के संरक्षक बृजेश तिवारी ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए पदचिन्हों पर चलने के लिए उपस्थित जान समूह से आवाहन किया। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम वर्ष 2017 से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि वह अपने जीवन काल में 10 लाख गरीबों में कंबल का वितरण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संचालन प्रेस क्लब बीकापुर के अध्यक्ष अरुण मिश्रा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाठक, संदीप मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, केएस मिश्रा, संध्या सिंह , गुलशन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, फूलचंद , मनोज तिवारी, अमित सिंह, संतोष मिश्रा,, दलजीत नागवंशी सहित कई पत्रकारों को माला पहनकर अंग वस्त्र डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।वहीं दूसरी तरफ बार एसोसिएशन बीकापुर द्वारा भी रविवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया । इस मौके पर बार अध्यक्ष आबाद अहमद खा ,मंत्री ब्रह्मानंद मिश्रा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय , पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रसाद पांडेय , अधिवक्ता पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा तथा अरुण कुमार मिश्रा द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।