विजेता खिलाड़ियों को जूडो एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत

बुलंदशहर। सेंट मोमिना स्कूल के प्रांगण में जूडो महाकुंभ के पदक विजेता खिलाड़ियों को जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शाह फैसल वह सचिव कमल यादव ने भव्य स्वागत किया। जूडो सचिव कमल यादव ने बताया 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लखनऊ में जूडो महाकुंभ आयोजित किया गया जिसमे जनपद के 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जनपद से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियो ने 4 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, व 3 कांस्य पदक , कुल 10 पदक अपने नाम कर जनपद का नाम रोशन किया।

मिनी सब जूनियर मे 35 किलोग्राम भार वर्ग मे लक्षित ने कांस्य पदक, सब जूनियर 35 किलोग्राम भार वर्ग में कुलदीप ने रजत पदक, 40 किलोग्राम भार वर्ग में जिया ने कांस्य पदक हासिल किया। 60 किलोग्राम भार वर्ग में अरविश चौधरी ने रजत पदक, 66 से अधिक भार वर्ग में अवनीश राठी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। क्रेडिट वर्ग में 55 किलोग्राम भार वर्ग में निशांत नागर ने स्वर्ण पदक, ऋषभ चौहान ने कांस्य पदक जीता। 70 किलोग्राम भार वर्ग में शीतल राठी ने स्वर्ण पदक , 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस ने स्वर्ण पदक , क्रेडिट वर्ग में 66 किलोग्राम भार वर्ग में मनीष प्रताप ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया । खिलाड़ियों के सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती सविता सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती वर्षा सिरोही, जूडो कोच प्रदीप कुमार, विश्वेश्वरैया कॉलेज से अमित शर्मा, परिधि कौशिक ,आदि उपस्थित रहे।

डी.पी.एस. बुलंदशहर में दिवाली मेले का स्कूल समिति ने किया उ‌द्घाटन

बुलंदशहर।। यमुनापुरम स्तिथ शिक्षार्थ डी.पी.एस. बुलंदशहर में दिवाली मेले का उ‌द्घाटन स्कूल के समिति के सदस्य विपुल मित्तल, अतुल मित्तल एव उनकी माता श्रीमती सरला मित्तल के द्वारा किया गया । सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गयी विभिन्न कलाकृतियाँ व शिक्षिकों के द्वारा किये गए कठिन परिश्रम की दिल से सराहना की। बच्चों ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका अभिवावाको ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

मेले में ना-ना प्रकार के खाने एवं खेल के स्टाल्स लगाए गए है जिसका अभिवावाक एवं बच्चों को आनंद लिया। दीवाली मेले का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति शिप्रा सिंह, सह-संयोजक श्रीमती अनुशा एवं श्रीमती मनोरमा चौधरी की उपस्थिति में अच्छे से संपन्न किया गया। विद्यालय की शाखा डी.पी.एस. प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति राशी मल्होत्रा ने भी विद्यालय में अभिवावकों का भव्य स्वागत किया।

डीएम साहब एक नजर इधर भी

शिकारपुर में रात के अंधेरे में हो रहा मिट्टी का खनन, जिम्मेदार मौन।।

शिकारपुर : क्षेत्र में अफसरों की उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिकारपुर तहसील क्षेत्र में अधिकारियों की नाक नीचे धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी की खनन हो रही है लेकिन अधिकारी अंजान बने बैठे है। रात के अंधेरे में खनन माफिया जेसीबी मशीन द्वारा डम्फर, से खनन कर रहे हैं। दिन में सड़को पर उड़ते धूल के कारण लोगों को सांस लेना दुश्वार हो गया है।

तहसील से मात्र 200 मीटर दूरी खनन होता है लेकिन जिम्मेदारों को कानों कान खबर नही है या फिर अनजान बने बैठे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सफेद पोश नेता के चल रहे है अवैध मिट्टी के डम्फर और अधिकारियों कि मिलीभगत से रात के अंधेरे में धरती का सीना चीर कर मिट्टी की खुदाई करके शिकारपुर में प्लॉटिंग का भराव किया जा रहा है । सड़क पर उड़ते धूल के कारण वायु प्रदूषण हो रहा है शिकारपुर में जिम्मेदार खनन रोकने में नाकाम है।

जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर एसडीएम, से फोन पर वार्ता की गई तो एसडीएम ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर सीओ विकास प्रताप चौहान, से वार्ता कि गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कही पर भी अवैध मिट्टी के खनन होने की सूचना मिलती है तो तुरन्त कार्यवाही की जायेगी। कोई भी पुलिस कर्मी अवैध मिट्टी खनन में सम्मिलित पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, से वार्ता कि गई तो उन्होंने बताया कि खनन का मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।

थाना दिवस में आई पांच शिकायते दो का निस्तारण

शिकारपुर : शनिवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दूबे, की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि बांकि के तीन शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, एस आई चन्द्रपाल सिंह, एस आई विजय सिंह, आदि मौजूद रहे ।

सरकार बताए कि बिना पराली के धान कैसे उगाए जाते है: राकेश टिकैत

बुलन्दशहर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत करने बुलंदशहर पहुँचे। महापंचाय मे किसान नेता टिकैत ने पंजाब मे हो रहे प्रदर्शन पर लोगों का ध्यान खीचा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर बिना पराली के धान उगाने के लिए कौन सी टैक्नोलॉजी है सरकार बताये या फिर धान उगाने पर ही प्रतिबंध लगा दे। पराली समस्या का निस्तारण करना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन सरकार किसानों की बात सुनती ही कहॉ है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तक बात पहुँचाने के लिए एक ही रास्ता बचा है वह है सड़क पर आना होगा। सड़क से सरकार के पास मे जल्दी आवाज पहुचती है। श्री टिकैत ने कहा कि किसानों के साथ मे एक बड़ी साजिश की जा रही है। इसके पीछे केन्द्र सरकार काम कर रही है। ओम प्रकाश राजभर के ब्यान पर राकेश टिकैत ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश गन्ना समिति का चुनाव हुआ है ऐसे ही सरकार भी बन जायेगी। देश मे चुनाव बचेगा ही नही जैसे कोरिया मे पर्चा भरा जाता है और चुनाव हो जाता है । आने वाली समय भारत मे भी ऐसे ही चुनाव होगा।

एकीकृत कोल्ड चैन परियोजना का मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह, ने किया उद्घाटन ।

बुलन्दशहर : सिकंद्राबाद स्थित सन साइन वेजेटेबल में प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत एकीकृत कोल्ड चैन परियोजना का मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह, ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव, ने प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए वेजिटेबल की पैकिंग किए जाने के लिए की जा रही प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर अयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने कहा की प्लांट में इस एकीकृत कोल्ड चैन परियोजना का शुभारम्भ होने से वेजिटेबल की खेती करने वाले किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ सेल्वा कुमारी जे., जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, उपाध्यक्ष बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण डा. अंकुर लाठर, सीडीओ कुलदीप मीना, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।

बुखार से अधेड़ व्यक्ति की मौत के मामले में जांच करने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोवापुर मस्तान नगर के में बाजार में स्थित राकेश कुमार मुरारी लाल प्रतिष्ठान के मालिक की बुखार से हुई मौत के मामले में सीएचसी सिखैडा चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित बैसला के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम राकेश कुमार मुरारी लाल के प्रतिष्ठान पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की है।


आपको बता दें कि ग्राम पंचायत भोवापुर मस्तान नगर की मैन मार्केट भगवती गंज के निवासी राकेश कुमार मुरारी लाल अधेड़ व्यक्ति की 22 अक्टूबर को बुखार से हुई मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसको लेकर मामले की जांच करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा प्रभारी अमित बैसला के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए मृतक के प्रतिष्ठान पहुंची। मृतक के बेटे विवेक कुमार एवं अन्य परिजनों से बुखार से हुई मौत के मामले की जानकारी हासिल की गई। जिसमें मृतक के पीड़ित बेटे विवेक और परिजनों ने बताया कि उसके पिता राकेश कुमार को कई दिन पूर्व में बुखार आया था। लेकिन अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थे लेकिन जब उनकी मृत्यु हुई तब बुखार नहीं था। उनकी अचानक हृदय गति रुकने के चलते मौत हो गई थी। जिसको सुनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस लेते हुए मौसम के साथ होने वाले वायरल फीवर व अन्य प्रकार की बीमारियों के विषय में भी बचाव को लेकर वहां उपस्थित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी अमित बैसला के द्वारा विस्तार पूर्वक जागरूक कराया गया।

पराली जलान से आस-पास के पेड़ भी झुलसा, प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय मौन रहा।

हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी पराली जलाने की मामला बदस्तूर जारी है और प्रशासन इस पर कार्यवाही करने के बजाय मौन रहना ही अपना कर्तव्य समझती है। मामला होशियारपुर गढ़ी की है जहाँ पर खेत मे पराली जलाने के कारण कुछ हरे भरे पेड़ भी चपेट मे आ गयी। बाबुगढ़ के होशियारपुर गढ़ी निवासी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया लेकिन जहाँ पुलिस ही दबंगों के सामने नतमस्तक हो तो कार्यवाही क्या करेगी। मामले पर कार्यवाही करने के बजाय पुलिस ने अपनी खाना पूर्ति कर रवाना हो गयी। योगी पुलिस भले ही अपनी पीठ अपने आप थपथपा ले लेकिन आज भी दबंगों के आगे योगी पुलिस फैल है या कहिए पुलिस की एक नही चलती है।

राष्ट्रीय लोक दल के खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष निरपाल चौधरी का जोरदार स्वागत

जनपद हापुड़। राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष निरपाल चौधरी का हापुड़ मे जफर चौधरी के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रधान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत मिश्रा, प्रोफेसर अब्बास अली, प्रदेश सचिव शिवकुमार चौधरी, गुलवीर सिरोही, प्रशांत शर्मा, लालू चौधरी, खालिद जिलानी, बालवीर सिरोही, मोनिका खटीक, शाहिद राणा, अनुज अग्रवाल, जफर चौधरी, जैकी जाटव, नौशाद मलिक, मोनू चौधरी, सोनू चौधरी, करीम, मनोज, प्रदीप शर्मा, विजय गिरी, आदित्य गिरी आदि मौजूद थे।

बहादुरगढ़। शुक्रवार को जहरीले सांप ने एक और महिला को डस लिया

हापुड़ : हापुड़ जनपद के बहादुगढ़ क्षेत्र मे विषैले सांपों की कहा जारी है। सांप डसने से अभी तक तीन की मौत और 3 जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल मे जुझ रहा है। विषैले सांप एक बार फिर अजब सिंह की पत्नी उमेश देवी डस लिया। उमेश देवी अपने घर में कामकाज करने के बाद पशुओं को चारा डाल रही थी। उसी समय सांप ने डस लिया। उमेश देवी की चीख पुकार सुनकर आसपास में रहने वाले कई ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान उमेश देवी ने अपनी बाजू सांप द्वारा काटने की बात बतायी तो आस-पास मे दहशत के चलते ग्रामीणों की कंपकंपी छूट गई। अपनी जान को खतरा मानते हुए ग्रामीण घेर से तत्काल बाहर निकला और पीड़ित उमेश देवी को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। सांप के डसने की बात सुनते ही चिकित्सक ने हाथ खड़े करते हुए पीड़ित महिला को गढ़ सीएचसी में भेज दिया।

सांप के डसने का नहीं थम रहा सिलसिला

पूनम, उसकी इकलौती बेटी साक्षी और बेटे कनिष्क को मौत की नींद सुलाने के बाद भी जहरीला सांप पड़ोस के तीन चार घर छोडक़र रहने वाले प्रवेश और उसकी पत्नी ममता को भी काट चुका है। हालांकि मेरठ में कई घंटों तक. हुए उपचार के बाद उनकी जान बच गई थी।

शार्ट सर्किट से इंडियन बैंक के एटीएम में लगी आग

हापुड़ : शार्ट सर्किट होने के कारण बैंक की एटीएम मे आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और जल्दी ही आग पर काबू पा लिया जिसके कारण कोई भी अनहोनी नही हुई।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे स्थित पिलर नंबर 73 पर इंडियन बैंक के एटीएम में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर मौजूद गार्ड ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आग की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। जान की कोई हानि पहुँची है लेकिन माल कितना जला है यह जानकारी आना बांकि है।

गढ़ खादर क्षेत्र में कच्ची शराब की धधकने वाली भट्ठियों के विरुद्ध आबकारी विभाग ने शुरू किया अभियान

गढ़मुक्तेश्वर/गढ़ खादर क्षेत्र के जंगल में धधकने वाली कच्ची शराब की भट्ठियों के बीच लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध आबकारी विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि गढ़ खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेल को लेकर सुरक्षा की दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा०) संदीप कुमार एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षकगण और प्रवर्तन मेरठ की टीम द्वारा गढ़मुक्तेश्वर मेला क्षेत्र के चकलठीरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान चकलठीरा के जंगलों से 200 किलोग्राम लहन व 25 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। और कच्ची अब मिश्रित शराब के गोरख धंधे में लिप्त फरार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।

बहादुरगढ़ पुलिस ने फर्जी लूट का नाटक करने वाले ई रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार।

गढ़मुक्तेश्वर/बहादुरगढ़ पुलिस ने ई रिक्शा चालक के द्वारा अपने साथ बाइक सवार बदमाशों के द्वारा लूट की दी गई सूचना झूठी निकली। झूठी सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटे में घटना का सफल अनावरण कर लिया। पीड़ित के द्वारा बताई नगदी, व शरीर पर चोट पहुंचाने वाला ब्लैड बरामद करते हुए ई रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार।


आपको बता दें कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लुहारी निवासी ई रिक्शा चालक प्रभात शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा के द्वारा 25 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी गई कि वह बहादुरगढ़ से परचून की दुकान का सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में चार बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए ₹50000 की नगदी लूटकर फरार हो गए। जिस पर बहादुरगढ़ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मु ॰अ॰स॰213/24/धारा 316(3) पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए। चंद घंटे में इस फर्जी लूट का सफल अनावरण कर ई रिक्शा चालक प्रभात शर्मा की निशानदेही पर 46400 रुपए की नगदी, एवं खुद को चोट पहुंचाने में इस्तेमाल किया गया ब्लैड बरामद किया।

वहीं पुलिस पूछताछ में ई रिक्शा चालक प्रभात शर्मा ने बताया कि उसको दुकानदार चित्र पाल ने बहादुरगढ़ से अपनी परचून की दुकानका सामान लाने के लिए ₹50000 दिए थे। जिनको गबन करने की नीयत से उसने ब्लेड से खेत में छिपकर अपनी गर्दन और हाथ पर वार अपने साथ बाइक सवारों के द्वारा लूट करने की झूठी सूचना देना स्वीकार किया है। जिसके विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग व पंचायत राज विभाग का जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न

हापुड़ : 26 अक्टूबर 2024 दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत राज विभाग की एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित पंचायत राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग के जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का अहम हिस्सा है। प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत का संकल्प पूरा करने के लिए दोनों विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। पहले चरण में जिले की पांच ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित की गई थीं, दूसरे चरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 22 अक्टूबर को लखनऊ में हुआ था। उक्त कार्यशाला में खुद डीटीओ डा. राजेश सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा और जिला पीपीएम समन्वयक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करके आए मास्टर ट्रेनर्स ने शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला स्तरीय ट्रेनर ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधानों व पंचायत राज विभाग के ग्राम सचिव शामिल होंगे। शनिवार को हुए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला क्षय रोग विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ पंचायत राज विभाग से एडीओ पंचायत (गढ़) अमित कुमार, एडीओ पंचायत सिंभावली शिवम पांडे, एडीओ पंचायत (हापुड़) सतीश कुमार, और एडीएम पंचायत (धौलाना) संजय कुमार भी शामिल रहे।

Leave a Reply