मेरठ: कबाड़ के जुगाड़ से तैयार हुआ आलीशान रैन बसेरा, टायर से बनीं कुर्सियां

दैनिक समाज जागरण। ( प्रवीन कुमार )



मेरठ में कुल 12 रैन बसेरे हैं.नगर निगम टाउनहाल परिसर, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज परिसर, बच्चा पार्क, नौचंदी मैदान, सूरजकुंड महापौर कार्यालय के समीप, सूरजकुंड अस्पताल के समीप, परतापुर, कासमपुर, मुल्तान नगर, भोला रोड, पल्लवपुरम आदि स्थानों पर रैन बसेरे हैं.

/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कबाड़ से जुगाड़ कर रैन बसेरे की सूरत बदल दी गई. रैन बसेरे में स्क्रैप सामान से खूबसूरत कुर्सियां और टेबल बनाकर रखी गई हैं जिसे देखकर आपको लगेगा कि ये कोई आलीशान होटल है. खराब पड़े टायर, रिंग इत्यादि से कुर्सियां बनाई गई है. इसको देखने वाले समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वो कहां आए हैं. कई लोग तो इतनी साफ सफाई देखकर वापस लौटने लगे. तो उन्हें बताना पड़ा कि साहब ये आप ही के लिए है. मेरठ के बच्चा पार्क स्थित आदर्श रैन बसेरे के साथ लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.