समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सेवापुरी विकास खंड के पेडूका गांव में नवरात्र के प्रथम दिन अपरन्ह 12 बजे गांव व क्षेत्र में सुख,शांति व समृद्धि के लिये विशाल कड़हा पूजन का आयोजन किया गया।
कड़हा पूजा में चौबेपुर स्थित सोनई बर्थरा के विराट भगत ने माँ दुर्गा व माँ शीतला की आह्वान करने के बाद खौलते हुए खीर से नहाया तथा खौलते हुए घी की कड़ाही से अपने हाथो से पूड़ी छानकर आये हुए दर्शनार्थीयो को प्रसाद के रूप में दिया।कड़हा पूजा के दौरान विराट भगत ने हवन कुण्ड में उठ रही आग की लपट में सिर के बल खड़ा होकर उपस्थित लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया।
वही खौलते हुये दूध में पांच बच्चों का हाथ डलवा कर पूछा कि दूध जल रहा है या ठंडा है।तो बच्चों ने कहा ठंडा तो दर्शक जय जयकार करने लगे।
महिलाओं ने देवी गीत व पचरा गीत गाकर परम्परा का निर्वहन किया। हवन कुंड पर पूजन का कार्य पंडित विजय शंकर तिवारी ने किया।
इस अवसर पर इंद्रजीत यादव, रामजीत यादव जगदीश यादव, गुलाब ,बिनोद ,अक्षय कुमार यादव, विकास , आनंद, आकाश यादव, सत्यम सिंह सहित अन्य लोगो का सहयोग सराहनीय रहा।