कहीं पर बालू का भंडारण तो कहीं पर बालू के लिए तरस रहे लोग, मामला हुसैनाबाद क्षेत्र का*


समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

हुसैनाबाद,पालामु (झारखंड) 19 अप्रैल 2023:- बालू के उठाव पर रोक लगाने जाने के बावज़ूद हुसैनाबाद के जेपी चौक, नहर मोड़, मेन बाज़ार समेत कई जगहों पर पूंजीपतियों ने बालुओं का भंडारण करा रखा है, वहीं गरीब तबके के लोग एक-दो ट्रैक्टर बालू के लिए तरस रहे हैं। जब इस बाबत गरीब तबके के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बालू के कारोबारी हमसे पर ट्रैक्टर 1000 से 1200 रुपयों की 3000 से 4000 रुपयों की माँग करते हैं, जो कि हम उतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं है, वहीं पूंजीपति लोग पैसों के दम पर बालुओं का भंडारण करवाकर अपना काम करा रहे हैं। इस संदर्भ में सूत्रों के हवाले से बालू कारोबारी बताते हैं कि मुनाफे का अधिकांश पैसा तो सेटिंग करने में ही चला जाता है, ऐसे में हम सस्ती दर बालू नहीं दे सकते।

अब ऐसे में यह भी पता करना प्रशासन का काम है कि आखिर यह सेटिंग किससे है खुद प्रशासन से है या किसी और से…! वहीं पर आम लोगों के खुसर-फुसर के बीच एक बात और उभर कर सामने आती है कि क्या बालू माफियाओं की मिलीभगत बिजली विभाग से भी है…! और नहीं तो फिर हर रोज रात्रि में बिजली गुल होते ही दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर बेलगाम होकर सड़क पर सरपट कैसे भागने लगते हैं…! इन सवालों के घेरे में कहीं-न-कहीं प्रशासन व बिजली विभाग की कार्यशैली है। अब गरीब तबके के लोगों को सस्ती दर पर बालू कब और कैसे उपलब्ध हो पाता है, यह देखना दिलचस्प होगा…!