दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि संझौली रोहतास
रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के उदयपुर गांव में आयोजित श्री-श्री 1008 श्री महामण्डल सप्त ऋषि योगी राज श्री सत्यनारायण दास फलहारी बाबा महाराज जी के असीम कृपा से विश्वकर्मा प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ आचार्य श्री रमेश मिश्रा मृदुल महाराज जी के सानिध्य में रविवार को गाजे-बाजे के साथ जलभरी सह कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। श्रद्धालु पुरुष व महिलाओं ने पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए कलश को सर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए उदयपुर यज्ञ स्थल से पैदल भ्रमण करते हुए संझौली शिव सरोवर स्थित तलाब पर पहुची। श्रद्धालुओं ने तालाब से कलश में पवित्र जल भरकर उदयपुर के लिए पैदल भर्मण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंच यज्ञशाला का परिक्रमा के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया। आयोजकों ने बताया कि प्रबचन आज से ही शुरू हो जाएगा। 8 जुलाई दीन सोमवार से प्रतिदिन 7 बजे से 11 बजे तक मण्डप पूजन का कार्यक्रम चलेगा। 11 जुलाई दीन बृहस्पतिवार को प्राण प्रतिष्ठान के बाद भंडारा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।