हनुमान मंदिर के प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर निकला कलश शोभा यात्रा

कलश यात्रा की अगुवाई अपने गांव में कर रहे थे पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा

पनोरमा नगर रामपुर।

छातापुर प्रखंड मुख्यालय के पनोरमा नगर रामपुर पंचायत में बने नव-निर्मित श्री-श्री 108 हनुमान मंदिर के प्रतिमा स्थापना के मौके पर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया.कलश यात्रा में कुवारी कन्याओ के साथ-साथ सैकड़ो से अधिक महिलाए अपनी माथे पर कलश लेकर रामपुर,लालपुर के सिवनी घाट स्थित सुरसर नदी से जल भरकर विभिन्न सड़क मार्ग से भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां महान आचार्य पंडित मनोज झा ने पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा-अर्चना शुरू की.
कलश यात्रा प्रारंभ होने से पहले सुबह से ही भक्तो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था.
छातापुर पुलिस थाना द्वारा भारी संख्या में महिला पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा,महानंद सहनी,पवन सहनी,संतोष झा,मनोज सहनी,शंकर सहनी,भागवत सहनी,बेचन सहनी,रामानंद सहनी,जामुन सहनी,राजेन्द्र शर्मा,अनिल सहनी,डोमी सहनी व अन्य लोग मौजूद थे।