कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी :– डॉ.आशा खेदड



हरियाणा /हिसार (सोनम सलूजा)
तीन राज्यों में प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला उकलाना विधानसभा के अग्रोहा में जहां प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा, उकलाना से भाजपा प्रत्याशी रही डॉ.आशा खेदड़ मिठाइयां बांटते नजर आई। वहीं उनके साथ उकलाना विधानसभा के कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आए। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता ने आपस में मिठाइयां बांटी।
डॉ.आशा खेदड़ नेकहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित डॉ.आशा खेदड़ ने कहा है कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है
तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया डॉ.आशा खेदड़ ने कहा कि तीनों राज्यों में जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है। जनता ने कांग्रेस के लुभावने वादों को नकारकर भाजपा को बहुमत दिया है।
उन्होंने जीत का सेहरा पीएम मोदी की कल्याणकारी नीतियों को दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी की देशभर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों का असर है कि जनता ने बीजेपी पर विश्वास की मुहर लगाई है इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुशील रेड्डू जिला सचिव मण्डल प्रभारी अरुण दत्त शर्मा राजा छान धर्मबीर जाखड़ कुलेरी के सरपंच राजीव सूरजमल रेड्डु सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।