कंगारू पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध*

*रिपोर्ट :- रजत शर्मा*

*

मथुरा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची रंजना जोशी (उत्कृष्ट संचारक और भारतीय विद्या निकेतन दिल्ली के पूर्व प्राचार्य, सामाजिक उद्यमी, दृश्य कविता पुस्तकों के लेखिका) व डायरेक्टर (कंगारू पब्लिक स्कूल) पूर्वा शर्मा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की।

विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं स्वतंत्रता दिवस और आजादी अमृत उत्सव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी, नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं की प्रस्तुति ने आए हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मुख्य अतिथि रंजना जोशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। सभी छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और समय-समय पर छात्र छात्राओं को देश की आजादी में शहीद हुए वीरों को याद दिलाते रहना चाहिए जिससे कि छात्र-छात्राओं में देश के प्रति देश भक्ति लगातार बढ़ती रहे।

कार्यक्रम कंगारू पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर पूर्वा शर्मा ने कहा शिक्षा सामाजिक, व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का सबसे सक्षम यंत्र है । यह एक दवा की तरह है जो लगभग सभी बीमारियों का इलाज करने की क्षमता रखती है। शिक्षा प्राप्त करने का मतलब केवल इतना नहीं है कि हमें नौकरी मिल जाए इसका अर्थ है अच्छा व्यक्तित्व बनाना, स्वस्थ और तंदुरुस्त रहना, स्वच्छता बनाए रखना हर समय खुश रहना सभी के साथ अच्छे व्यवहार करना जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करना और देश के प्रति समर्पित होकर देश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना शिक्षा का सही अर्थ है।