कन्हैया लाल हत्याकांड से लोगों में भारी आक्रोश, पूरे छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान पर मस्तूरी, मल्हार सहित सभी प्रतिष्ठानें बंद रही



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी/मल्हार। कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में 02जुलाई को मस्तूरी, मल्हार के सभी प्रतिष्ठाने को बंद रखा गया। बिलासपुर के सेवा सदन में हुई विश्व हिंदू संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का फैसला हुआ है। हिंदू संगठन उदयपुर में हुए हत्याकांड का बड़ा विरोध किया,बैठक में आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भाजपा के पदाधिकारी सहित भाजपा के कार्यकर्ताएं एवं मस्तूरी,मल्हार व्यापारी संघ भी मौजूद रहे।

2 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान पर मस्तूरी व्यापारी संघ ने किया समर्थन

गौरतलब है कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी आज बंद के लिए सड़कों पर उतरे हैं.मस्तुरी में हिंदू संगठन, बजरंग दल ने बंद के लिए व्यापारियों से बात की है. इसके बाद मस्तूरी व्यापारी संघ ने 3 बजे तक बंद का समर्थन किया है. इसकी जानकारी मस्तूरी व्यापारी संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्णेजक ने दी है. वहीं व्यवसायियों ने कहा है की ये अमानवीय घटना है इसकी निंदा करते है और शनिवार बंद का समर्थन कर सभी प्रतिष्ठाने बंद रखी गई हैं.