करोड़ों की रकम बरामदगी का मामला, कानपुर में सांसद, विधायक और मेयर ने जलाया सांसद धीरज साहू का पुतला

सुनील बाजपेई
कानपुर | आज यहां शनिवार को विधायक और मेयर की अगुवाई में भाजपाइयों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 300 करोड़ रुपए की नगदी बरामद किए जाने के मामले में झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला जलाया।
आज शनिवार को कानपुर में सांसद, विधायक, महापौर और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया।
पुतला दहन करते हुए सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सोचिए जब कांग्रेस के सांसद के पास 300 करोड़ रुपए की काली कमाई मिली है तो राहुल गांधी के पास कितना रुपया होगा।
इस बीच विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि जनता अगर अपना भला चाहती है तो कांग्रेस जैसी पापी आत्माओं से छुटकारा पाना पड़ेगा । सुरेश सांसद धीरज साहू का पुतला जलाने की इसी क्रम में महापौर प्रमिला पांडेय ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परेड चौराहा पर भ्रष्टाचार का पुतला फूंका। इस दौरान महापौर ने कहा कि कांग्रेस के एक सदस्य के ठिकानों से जिस तरह नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं वह यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस पार्टी किस कदर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।