कार्यालय ओबरा नगर पंचायत में कार्यरत लिपिक के तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह।

ओबरा/ सोनभद्र। ओबरा पुलिस ने नगर पंचायत लिपिक की तहरीर पर ठेकेदार पिता व पुत्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों गलत माप पर बिल बनाने का दबाव बना रहे थे। ओबरा नगर पंचायत में कार्यरत लिपिक सुधांशु मिश्रा ने ओबरा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डिग्री काॅलेज चौराहे से दादा ऊन चौराहे तक डिवाइडर के सुंदरीकरण का काम हो रहा है। ओबरा नगर पंचायत ठेकेदार अनिल सिंह पुत्र ने 11 फ़रवरी शाम जेई अखिलेश चतुर्वेदी पर काम का अनुचित माप पर बिल बनाने का दबाव बनाया। जेई के मना करने पर अनिल सिंह ने गाली गलौज करते हुए उन्हें धमकी दी। आरोप है कि उसी शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब अनिल सिंह अपने पुत्र रोशन सिंह व मुंशी के साथ ओबरा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अभद्रता करने लगे। जब ईओ मधुसूदन जायसवाल ने बीच बचाव करना चाहा तो कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के सामने ही सभी आरोपियों ने ईओ मधुसूदन जायसवाल को जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने लिपिक सुधांशु मिश्रा की तहरीर पर धारा 352, 351 (2) 132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।