कट खने कुत्ते की आतंक से भैरोगंज बाज़ार के लोगों में दहशत*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/आनंदपुर ओपी क्षेत्र में कट खने कुत्ते के झुंड ने बाजार के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के माल मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। जबकि एक महीना पुर्व भैरोगंज बाजार के बगल गांव बारा कोला में दो व्यक्ति को कुत्ते के झुंड में काट कर गंभीर जख्मी कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं आनन्द पुर ओपी के एक पुलिस ऑफिसर को भी काट कर जख्मी कर दिया। ऐसे तो इस क्षेत्र के कई लोगों को कटखने कुत्ते अपना शिकार बना डाला है। वहीं ताजा मामला मंगलवार की जो आंनदपुर ओपी थाना के पिछे महज दस मीटर दूर पर चर रहे एक बकरी और उसका दो बच्चा को शिकार बना दिया, जिसमें एक बकरी का बच्चा घटना स्थल पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप घायल है। वहीं स्थानीय लोगों को माने कि आंनदपुर ओपी थाना में लगभग आधा दर्जन कुत्ते को पाल रखा है। वही सब कुत्ता कटखने बन कर लोगों के साथ साथ माल मवेशियों को शिकार बना रहा है। यदि इस मामले में प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं करते हैं तो क्षेत्र के कई लोग कटखने कुत्ते का शिकार होने की संभावना जताई जा रही है।