चमकी बुखार पर रखें पैनी नजर: जिलाधिकारी

समाज जागरणबेतिया जिला ब्यूरो
पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर (चमकी बुखार) की रोकथाम के लिए हर तरह की व्यवस्था को सुदृढ रखने की आवश्यकता है। सभी पीएचसी को अलर्ट मोड में रखा जाय ताकि किसी भी प्रकार के विषम परिस्थिति में बच्चों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बात का सर्वेक्षण भी कराया जाय कि प्रभावित क्षेत्रों में संभावित वायरल संक्रमण की स्थितियां क्या है तथा प्रभावित क्षेत्र में सुअर के बाड़े ग्रामीण बसावटों से कितनी दूर रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से ससमय खाद्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित करवाया जाय। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि जेई/एईएस की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन सहित चमकी को धमकी से संबंधित जानकारी का व्यापक स्तर पर बुकलेट, पम्फलेट, दीवाल लेखन, नुक्कड़ नाटक, फ्लेक्स, चौपाल आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही हाउस-टू-हाउस सर्वे भी करायी जाय और अभिभावकों को जागरूक किया जाय। बच्चों के अभिभावकों को बताएं कि कोई भी बच्चा रात में भूखा नहीं सोए, इस बीमारी के कुछ भी लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द अस्पताल जाएं ताकि उनका समय पर ईलाज हो सके।