केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना, कहा भरपूर मिल रहा है राशन और आवास

जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने इस्लाम नगर रोड डीआर रिसोर्ट के लोक मंच पर माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा

जनपद में प्रत्येक विकासखंड स्तर पर गरीब कल्याण सम्मेलन का किया गया आयोजन

लाभार्थियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि भरपूर मिल रहा है राशन और आवास

दैनिक समाज जागरण
सुनील राघव (बहजोई)। गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में जिला स्तर पर इस्लामनगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट बहजोई में एवं जनपद के समस्त विकास खंडों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना और देखा जिसकी लाभार्थियों ने सराहना की और उन्होंने कहा कि जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं और जिनका हम सब को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है ऐसा कभी सोचा नहीं माननीय प्रधानमंत्री के अभिभाषण को जब जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थी सुन रहे थे तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी जब उन्होंने कहा कि गरीब को आवास गरीब को शौचालय गरीब को पेंशन स्व निधि योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है जिसका लाभ जनता को अब सीधा प्राप्त हो रहा है प्रधानमंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश के देवभूमि से मैं संकल्प लेता हूं की मैं 130 करोड़ भारत वासियों को खुशाल देखना चाहता हूं उनकी उन्नति देखना चाहता हूं उन्हें आगे बढ़ाना चाहता हूं उन्हें जागरूक करना चाहता हूं जिससे कि वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें और अपने सपनों को साकार करें ।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसानों के जन कल्याण के लिए उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त ट्रांसफर कि जैसे ही किसानों के खाते में पहुंची तो उनके चेहरे खुशी
प्रसन्न हुए उन्होंने कहा कि सरकार में हर व्यक्ति का ध्यान रखा जा रहा है कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रह सकता सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी है सरकार ने संकल्प लिया है कि हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाना है और भारत को अग्रसर करना।
प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनने के लिए 15 योजनाओं से ज़ुड़े लाभार्थी थे जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 31, और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 40, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 30, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 20 पोषण अभियान 60, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 22
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,55 स्वच्छ भारत मिशन शहरी 50 और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 12,वन नेशन वन राशन कार्ड 20,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना40,आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना40, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 01,उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 182 एवं व्यक्तिगत शौचालय 05 कुल 608 लाभार्थी ने उपस्थित होकर संवाद को सुना। जिसमें मंच के द्वारा लगभग सभी योजनाओं के 5-5 लाभार्थियों को जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में लाभार्थियों को मिशन शक्ति नामक फोल्डर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी,परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र भाजपा जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़क वंशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज विश्नोई, कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना , परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह ,जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ,जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि आदि अधिकारी उपस्थित रहे।