खबर का असर : पंचकोशी मार्ग की सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मचारी*

खबर का असर
समाज जागरण रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी शुक्रवार को पड़ रहे महाशिरात्रि को लेकर रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर और पंचकोसी मार्ग की दुर्दसा को समाज जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और आज भाऊपुर से बरेमा तक एक टीम  और दूसरे टीम को बरेमा से रामेश्वर मंदिर तक मार्ग और परिसर को सफाई कार्य जुटे दिखाई दिए। बताते चले महाशिवरात्रि हजारों शिव भक्त पैदल यात्रा करते हुए पंचकोष के तीसरे पडाव रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते है यहां पूजन के बाद आगे की लिए प्रस्थान करते हैं।भक्तो में पुरुष,महिलाए और बच्चे काफी अधिक संख्या में शामिल होते हैं।आज एडीओ पंचायत योगेंद्र पाल ने बताया दो टीम में लगभग 30 कर्मचारियों की सफाई कार्य के लिए तैनात किया गया जो आज और कल के बाद शिव रात्रि के दिन भी कार्य करेंगे।वही आज सफाई कार्य में लीडर राज किशोर पाल,अजय यादव,कैलाश यादव,गुलाम सरवर,अशोक पाल,राम चंद्र राम, रमा शंकर,लाल जी,लाल बहादुर,सुबास चंद्र सुधीर, ओम वर्मा सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे