खाद्य सुरक्षा विभाग ने कैम्प लगाकर 105 फड़, व्यापारियों के लाइसेन्स जारी किए*

*

समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण

बरेली। खबर जनपद बरेली क्षेत्र के भुता से है जहाँ आज प्रातः खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया जिसमें फड़- दुकानदारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जहाँ देर सायँ तक भीड़ मौजूद रही कैम्प के समापन तक 105 व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन किए गए जिनमें परचून,ठेला,फल विक्रेता आदि शामिल हैं।खाद्य सुरक्षाधिकारी एसएस,चौहान ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम एक्ट 2006 के तहत सभी फड़-दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है लाइसेन्स बनाने हेतु आज भुता में भारतीय स्टेट बैंक समीप एक कैम्प लगाया गया है जिसमें काफी फड़-दुकानदारों ने अपनी दुकानों/संस्थानों के लाइसेन्स बनवाए हैं कैम्प लगाकर लाइसेन्स बनाने का तातपर्य है कि प्रदेश सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाइसेन्स धारियों को मिल सके कैम्प में (एफ एसएस ए आई) के क्षेत्रीय अधिकारी एसएस चौहान के साथ दिवाकर पटेल मौजूद रहे।