खैर राजपुर गांव में रास्ते में जलभराव को लेकर ग्रामीण लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ हाथ उठाकर किया विरोध प्रदर्शन




रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के राजपुर गांव में रास्ते में जलभराव व कीचड़ को लेकर बच्चे बुजुर्ग निकलने के लिए परेशान राजपुर गांव की एक सद्दाम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में नालियां का पानी बन्द हमारे गाँव की पोखर बन्द पड़ी है क्योंकि कुछ लोगो ने पोखर पर अवैध मकान बना लिए है पोखर की नालियों का पानी निकलना बंद हो जाने से जो कि घरों का पानी नालियों में इकट्ठा होने पर सड़क पर आ जाता है नालियों का पानी रास्ते में पानी भर जाने से बुजुर्ग लोग व बच्चे निकलने में परेशानियां हो रही हैं और हमने कई बार ग्राम प्रधान से भी शिकायत की है मगर ग्राम प्रधान एक सफाई कर्मी का बहाना टाल देते है जिससे ग्रामीण लोग सद्दाम, मुखिया, नजाकत अली, आसिफ, हैदर अली, वकील ,दानिश,जुगनू,नूरहसन,जुबेर,मुल्जिम, आदि ग्रामीण लोगों ने अपने अपने हाथ उठाकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया