ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत खैराही गांव में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने कथित मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगी रही लेकिन कार्रवाई की मांग पर परिजन व ग्रामीण अड़े रहे। मिली जानकारी अनुसार वनवासी सेवा आश्रम के कार्यकर्ता लालजी कनौजिया बुधवार रात करीब 8 बजे आश्रम से अपने घर खैराही साइकिल से लौट रहे थे इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार धक्का मार दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एससी-एसटी आयोग उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार जीतसिंह खरवार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन व सांत्वना दिया तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
