दैनिक समाज जागरण गुलफाम राजा
नूरपुर।खालसा इंटर कॉलेज नूरपुर के प्रबंध समिति के चुनाव के लिए नामजदगी की प्रक्रिया प्रसाशन की मौजूदगी मे शांतिपूर्ण संपन्न हो गई।जिसका चुनाव 27 जून को होना है।कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष मे पीठासीन अधिकारी ऑम नारायण सिंह व डाॅक्टर निशांत कुमार की देखरेख मे आयोजित हुई।जिसमे 24 लोगो ने अपनी नामजदगी दर्ज कराई।जिनमे अध्यक्ष पद के लिए,जोगिन्दर सिंह पोथीवाल,व महेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष पद के लिए,महिपाल सिंह व हरविंद्र सिंह,प्रबंधक पद परमजीत सिंह,व कुलवंत सिंह,उपप्रबंधक पद के लिए परमजीत सिंह धनभाग सिंह,कोषाध्यक्ष के लिए जोगिन्दर सिंह जसवेंद्र सिंह,एडिटर पद के लिए हरविंद्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह,कार्यकारिणी सदस्य के लिए।एडवोकेट वरियाम सिंह,कमलजीत सिंह नूर,सेवा सिंह,गुरनाम सिंह,नरेन्द्र सिंह,जापान सिंह,मनीन्द्र सिंह,इन्द्रजीत सिंह,कुलदीप सिंह,गुरदीप सिंह,सतेन्द्र सिंह,ने अपना नामांकन दर्ज कराया,नामांकन प्रक्रिया के दौरान थाना प्रभावी धीरज सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।