
दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बिजनौर
आसिफ अख्तर
बिजनौर के थाना क्षेत्र कोतवाली देहात में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा हैं लेकिन | खनन माफिया जेसीबी व ट्रैक्टर द्वारा अवैध मिट्टी का खनन कर शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है इन खनन माफियाओं पर कोई कानूनी कार्रवाई ना होने की वजह से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं | दरअसल थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कोतवाली नजीबाबाद रोड एनएच 74 पर अकबराबाद से कुछ ही दूरी पर मखवाडा गांव के पास खनन माफिया द्वारा रात में मिट्टी का खनन किया जा रहा है अंधेरा होते ही खनन माफिया के मिट्टी खनन के ट्रैक्टर चलने शुरू हो जाते हैं जिसकी वजह से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इन खनन माफिया को ना तो पुलिस का डर है ना ही प्रशासन का डर है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह खनन खनन माफिया एहसान द्वारा चलाया जा रहा है पुलिस प्रशासन जानते हुऐ भी अनजान बना हुआ है जिसके कारण खनन माफिया के हौसले बुलंद है तथा खनन माफिया को किसी का कोई डर नहीं है कोतवाली नजीबाबाद रोड नेशनल हाईवे 74 पर ग्राम बाजोपुर के सामने खनन माफिया की वजह से हाल ही में एक बड़ा हादसा हो चुका है मिट्टी के खनन से भरी एक ट्रक ट्राली में स्कॉर्पियो घुस गई थी जिसमें सवार चार व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी फिर भी पुलिस देख कर भी अनजान बनी हुई है और खनन माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।