खरसावां में हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों ने 6 घंटे किया जाम


दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालक सड़क पर उतरे हैं.तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक बस ऑटो समिति विभिन्न गाड़ी के चालकों ने खरसावां केरसे मुंडा चौक को जाम कर दिया। जिससे अवागमन में बाधित हो गई। खरसावां के केरसे मुंडा चौक के समीप इस काला कानून को वापस लेने की मांग पर सड़क के बीच ट्रक बस ऑटो खड़ा कर सरायकेला,कुचाई व सीनी आमदा मुख्य मार्ग को सुबह सात बजे से जाम कर दिया। इस दौरान ट्रक चलो कोनी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर नारेबाजी की इस काले कानून को वापस नहीं लेने पर चालकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी चालकों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा काला कानून पूरे भारत के चालकों पर थोपा जा रहा है। जिसमें दुर्घटना के बाद चालक के भाग जाने पर 10 लाख का जुर्माना और 7 साल की सजा का प्रावधान बनाया गया है। इससे चालकों में भय का माहौल बन गया है।ट्रक चालक केंद्र सरकार के कड़े नियमों का विरोध सड़क जाम कर दिया है। बहन चालकों का कहना है। कि नया कानून चालकों के हित में नहीं है। इसे वापस लिया जाए।