किशनगंज/ कोचाधामन दैनिक समाज जागरण
जिला संवाददाता : अजमल नूरी
किशनगंज के कोचाधामन पुलिस की सहरनीय कार्रवाई, चारघरिया चेक पोस्ट से लेकर मस्तान चौक चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान में मिली भारी सफलता, मस्तान चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब लोड पिकअप वैन को किया जब्त, जांच के दौरान 849.240 लीटर शऱाब किया बरामद, धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, जबकि बलिया पुलिस पिकेट पर सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान में 29 लीटर शऱाब के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार, वहीं इंस्पेक्टर चंद्रमा चौधरी के नेतृत्व में 16 लीटर शऱाब के साथ बाइक चालक को धर दबोचा है। एसएचओ आरिज अहकाम के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन लोगों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई की जारी है।
