विधुत बिल में छूट फिर भी किसानों के साथ हो रही लूट
किसानों से मनमानी वसूली कर रहे हैं ट्यूबल मालिक
*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*
प्रदेश सरकार द्वारा ट्यूबल संचालकों की विधुत बिल हाफ कर देने के बाद भी ट्यूबल मालिक मनमानी पूर्वक किसानों से सिंचाई रेट 100रुपये से लेकर 150रू तक वसूली कर लूट मचा रहे हैं जिससे इसका लाभ गरीब किसानों को मिलना टेढ़ी खीर बना हुआ है
विकासखंड के अन्तर्गत सैकड़ों ट्यूबल संचालक गरीब किसानों की सिंचाई के एवज में प्रति घंटे की दर से मनमानी पैसा वसूल रहे हैं जबकि विधुत विभाग द्वारा फरवरी माह से ट्यूबल का बिल हाफ कर दिया गया था परन्तु इसका लाभ गरीब किसानों को ना मिलकर ट्यूबल संचालकों को मिल रहा है जिसके कारण ट्यूबल मालिक मालामाल किसान बेहाल होते जा रहे हैं किसानो ने आला-अधिकारियों से मांग किया है कि ट्यूबल संचालकों की विधुत बिल हाफ हो गई है तो गरीब किसानों की सिंचाई का रेट हाफ करने के आदेश जारी किया जाए।