*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*
मुसाफिरखाना अमेठी । अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना के शिव दयाल दादरा गांव की शिवानी ए एच इंटर कालेज मुसाफिरखाना की शिवानी यादव ने यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में 82.9% अंक प्राप्त कर एच ए इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना व अमेठी जनपद का नाम रोशन किया है ।शिवानी यादव गांव के एक साधारण किसान छोटेलाल यादव की इकलौती पुत्री है ।अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को दिया और अपने प्रिंसिपल जय प्रकाश तिवारी व सत्य देव तिवारी पवन मिश्रा के मार्गदर्शन पर सफलता हासिल की साथ साथ अपने माता पिता का भी आशीर्बाद पराप्त की इस मौके पर शिवानी यादव के पूरा परिवार मे व पूरे अमेठी मे खुशी की लहर ।
