कक्षा एक से तीन के बच्चों की अभिभावकों साथ बैठक कर शिक्षा का उद्देश्य बताया


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन:जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय चांन्दन के सभागार में गुरुवार 27 अप्रैल को विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के अध्यक्षता में विभागीय निर्देशानुसार कक्षा 1, 2, और 3 के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम विद्यालय परिवार की ओर उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा किसान,भालू एवं आलू की कहानी सुना कर प्रेरित किया, वहीं विद्यालय के बाल संसद की प्रधानमंत्री सुप्रिया कुमारी द्वारा कविता पाठ पढ़कर जागरूक किया, इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कुछ नृत्य प्रस्तुत भी किया गया, इसी बीच चहक माॅड्यूल से प्रशिक्षित शिक्षिका सुमन कुमारी के द्वारा बच्चों के साथ मोटे-मोटे पेड़ थे, पेड़ में तने थे जैसे गतिविधि रोचक ढंग से प्रस्तुत अभ्यास कराया। इसके पूर्व पहले सभी अभिभावकों को बैठक के उद्देश्य एवं बच्चों के विकास में उनकी भूमिका के बारे में चर्चा की गई। सवों ने इस तरह के बैठक की सराहना की। अन्त में, अध्यक्षजी के धन्यवाद ज्ञापनोपरान्त बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।
इस बैठक में प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के अलावा शिक्षिका सुमन कुमारी, पंकज पाण्डेय, सुनील यादव, पिंटू मंडल, कविता कुमारी, सुशीला देवी, गणेश मण्डल, मालती देवी,भगवती देवी,ललिता देवी, रेणू देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।