*
संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार
गया के बाराचट्टी प्रखंड, बरवाडीह स्थित 205 कोबरा बटालियन कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रेड क्रॉस सोसायटी, ग्यानी एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में गरीब व लाचार, बेवस मरीजों का इलाज़ कर ,मुफ्त में दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस कैंप में आसपास इलाके के लोग बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष अपने बिमारी का इलाज के लिए पहुंचे। 205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट कैलाश ने बताया कि इस कैंप में गया व पटना के चर्चित चिकित्सकों ने अपना बहुमूल्य समय दिया है। जिनमें प्रमुख चिकित्सकों में डॉ डी० के सहाय, डॉ यू० एस०अरुण, डॉ एस० एन०सिंह, डॉ विमलेंदु विमल, डॉ प्रभात सिन्हा, डॉ दीनानाथ, डॉ संजय वर्मा, डॉ अनुपम चौरसिया, डॉ अजय वर्मा, डॉ बी०डी शर्मा, डॉ. डी पी सिंह, डॉ आर डी तिवारी, डॉ एम डी अग्रवाल ,डॉ पूनम सहाय, डॉ. सुनीता शर्मा, डां. रेनू सिन्हा, डॉ रीना सिंह ,डॉ लीना वर्मा आदि मौजूद रहे ।उन्होंने कहा कि कोबरा कैंप के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के लोगो अथवा बड़े शहरों में पहुंच पाने में असमर्थ लोगों के लिए इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पूर्व में भी किया गया था, लेकिन कोरोना काल के कारण बीच में बाधित हो गया जिसे पुनः शुरू कर दी गई है, जो आगामी 3 माह पर इस तरह की कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा । इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रिशु रंजन, उप कमांडेंट वाई ए ढ़कोले ,मुखिया नगीना देवी समेत कैंप के अन्य अधिकारियों के द्वारा सहयोग रहा।